गया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया आठ मार्च को अपनी 26 वीं पासिंग आउट परेड की मेजबानी करेगा. यह पासिंग आउट परेड शॉर्ट सर्विस कमीशन, टेक्निकल इंट्री (पुरुष)- 62 वें कोर्स, टेक्निकल इंट्री (महिला)- 33वें कोर्स के 170 अफसर कैडेटों के लिए कठोर प्रशिक्षण के तहत तैयार किया गया है. इससे पूर्व सात मार्च को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले सेरेमनी में कैडेट कौशल का प्रदर्शन करेंगे. पासआउट को भव्य व यादगार बनाने के लिए एकेडमी ने अपनी प्रीमियर मिलिट्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की प्रसिद्धि के अनुरूप कई कार्यक्रमों को शामिल किया है. इनमें सबसे खास रोबोटिक म्यूल का प्रदर्शन का प्रदर्शन होगा. पहली बार ओटीए में रोबोटिक म्यूल डिस्प्ले का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि ये हाइटेक रोबोट म्यूल दुश्मनों का पता लगते ही उन्हें पलभर में ढेर करने में सक्षम हैं. कार्यक्रम के दौरान युद्ध में रोबोटिक प्रयोग व इसकी उपयोगिता भी बतायी जायेगी. सात मार्च को मल्टी-एक्टिविटी डिस्प्ले के दौरान जिमनास्टिक, घुड़सवारी कौशल, स्काइडाइविंग, एरियल मैन्युवर, आर्मी डॉग शो और अनोखा रोबोटिक म्यूल डिस्प्ले दिखाया जायेगा. दो दिवसीय समारोह में मल्टी-एक्टिविटी डिस्प्ले के अलावा पासिंग आउट परेड, पिपिंग समारोह और शपथ ग्रहण समारोह जैसे प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन होगा. समारोह में विशिष्ट अतिथियों के साथ सैनिक स्कूल नालंदा, तिलैया और पुरुलिया के कैडेट्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की टुकड़ियां और विभिन्न उत्कृष्टता प्राप्त संस्थान के छात्र भी मौजूद रहेंगे. उनकी भागीदारी का उद्देश्य उनमें देशभक्ति का जुनून पैदा करना, आत्म गौरव की भावना को विकसित करना और उन्हें सशस्त्र बलों में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है