गया जी. छठ खत्म होने के बाद गया रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने यह तय किया है कि अब कोई यात्री अपने परिजनों को लेकर प्लेटफॉर्म तक नहीं आ सकेंगे. परिजन होल्डिंग एरिया में ही बैठकर बातचीत और ट्रेनों का इंतजार कर करेंगे. यह आदेश 15 नवंबर तक गया सहित डीडीयू, डेहरी, सासाराम व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन आदि के प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी अगले आदेश तक बंद कर दी गयी है. इसके अलावा गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर खड़ा होने से पहले जनरल बोगी में यात्रा करनेवाले यात्रियों को कतार में खड़ा होना होगा. नंबर आने के बाद ही उन्हें सीट पर बैठाया जायेगा. ताकि, रेलयात्रियों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो. इधर, आरपीएफ की टीम के साथ-साथ जीआरपी व सीआइबी की टीम व रेलवे अधिकारी व कर्मचारी भी रेलयात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने में जुटे है. वहीं, आरपीएफ व जीआरपी की टीम के नेतृत्व में ट्रेनों को सुरक्षित पास कराया जा रहा है. इसके अलावा चलती ट्रेन में कोई भी यात्री न चढ़े. इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
बूथ पर मिल रही सारी जानकारियां
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ की टीम ने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बूथ खोला गया है. इस बूथ पर तीन शिफ्टों पर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.इधर, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षा और सहयोग के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बूथ खोला गया है. बूथ पर यात्रियों को ट्रेनों के जानकारियों के साथ अन्य सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों के आरक्षित महिला बोगी और दिव्यांग बोगी में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

