टिकारी. टिकारी के जाने-माने शिक्षाविद, समाजसेवी शहीद रामनंदन शर्मा की 13वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास ग्राम पुरा में व प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी. पैतृक आवास पर उनके परिवार के सदस्य के अलावा उनके चाहने वाले आसपास के विभिन्न गांवों के लोगों ने स्मृति समारोह में उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया. मालूम हो कि वर्ष 2012 में तत्कालीन केंद्र सरकार गया में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करना चाहती थी. लेकिन, बिहार सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग मोतिहारी में कर रही थी. गया में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कांग्रेस नेता रामनंदन शर्मा अपने साथियों के साथ पटना में कारगिल चौक पर आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन, पटना पहुंचने के पहले रास्ते में ही सड़क दुर्घटना के दौरान रामनंदन शर्मा व चालक श्रवण कुमार की मौत हो गयी. टिकारी प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में सभी उपस्थित लोगों ने शहीद रामनंदन शर्मा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा संगीतमय रामायण पाठ किया गया. उपस्थित लोगों ने अपनी वर्षों पुरानी मांग केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग को दोहराया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने की, जबकि संचालन वाल्मीकि प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उनके पुत्र नरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू , नीरज कुमार उर्फ लड्डू , प्रो मुद्रिका प्रसाद नायक, पूर्व मुखिया रामलखन भगत, श्री निवास शर्मा, मिथिलेश सिंह, सरयू पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नाथुन पासवान, राम बालक पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है