गया. दानापुर रेल मंडल के परिचालन विभाग द्वारा सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान ट्रेन सेफ्टी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गयीं. इस संबंध में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक व वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा सेमिनार में उपस्थित दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये हुए स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक,पोर्टर मंडल सेफ्टी के बारे में जानकारियां दी गयीं. वहीं एओएम की उपस्थिति में सेफ्टी को कैसे संरक्षित रखा जाये. इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी. जैसे गाड़ियों की सुरक्षा, शंटिंग संचालन, सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए सुरक्षा नियम , शंटिंग के दौरान हैंड सिग्नल का उचित उपयोग, ए आर एस एक्सचेंज, मास्टर स्लेव फोन का उपयोग, गेट वर्किंग नियम इस बात पर बृहद चर्चा की गयी. वहीं डीआरएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित परिचालन करें. इस बात का खास ध्यान रखना अहम जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है