गया. भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह को रेलवे अधिकारियों ने बुक व शॉल देकर रविवार को गया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत से उतरने के दौरान स्वागत किया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर मिथिलेश कुमार, रंजीत कुमार व अन्य रेलवे अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. इस दौरान गिरिराज सिंह गया रेलवे स्टेशन के योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां ली. रेलवे अधिकारियों ने गया जंक्शन के बारे में बताया और कहा कि जल्द ही वर्ल्ड क्लास की सुविधा रेलयात्रियों को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है