विशुनपुर गांव में बंद घर को बनाया निशाना
प्रतिनिधि, बेलागंज.
बेलागंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के बंद घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित गृहस्वामी रंधीर कुमार ने बताया कि मैं टेल्को कंपनी जमशेदपुर में कार्यरत हूं. मेरा छोटा भाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बैंक में प्रबंधक है. घर पर माता व पिता रहते थे. कुछ दिन पूर्व पिता व माता छोटे भाई के पास चले गये थे. घर में ताला लगा हुआ था. एक जून को ग्रामीणों द्वारा मोबाइल पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. जब दो जून को घर पहुंचा, तो पाया कि घर में रहे सभी आलमारी टूटी है. इसमें रखे तीन लाख 80 हजार रुपये नकदी, स्वर्ण आभूषण के रूप में रहे हार-दो, चेन-दो, अंगूठी-छह, लाॅकेट -21 सहित भारी मात्रा में चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गयी है. इनका अनुमानित मूल्य लगभग तीस से पैंतीस लाख रुपये है. इस मामले में विधि-व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. लेकिन, इतनी बड़ी राशि की नहीं हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को सभी एंगल से जांच करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है