11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

डुमरिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से चार दुकानों में लगी आग

आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

हादसा…..डुमरिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से चार दुकानों में लगी आग

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

प्रतिनिधि, डुमरिया

मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा शिव मंदिर के समीप पुस्तक, कपड़ा, जूता-चप्पल व फर्नीचर की दुकान में रविवार की रात तकरीबन दो बजे के आसपास बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें दुकानों में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. अधिक रात होने के कारण दुकानदार को देर से घटना की सूचना मिली, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था. पास के मंदिर में शादी समारोह में आये लोगों के हो-हल्ला करने के बाद लोग जमा हुए. लोगों की मदद से फायरब्रिगेड के वाहन को बुलाया गया. फायरब्रिगेड के कर्मचारियों की तत्परता के चलते आग पर जल्द काबू पा लिया गया. इससे आसपास की दुकानों समेत भारी नुकसान होने का खतरा टल गया.

मैगरा गांधी मंडप के समीप नारायणपुर निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता की दुकान रवि पुस्तक भंडार, बिकुआ कला निवासी मो राजा की जूता-चप्पल की दुकान, कसियाडीह निवासी मदन साव की कपड़ा दुकान व कसियाडीह निवासी चंदन कुमार की फर्नीचर दुकान थी. रविवार की रात कपड़ा दुकान में आग लगी, जिसकी चपेट में अन्य दुकानें आ गयीं. दुकान में आग बिजली के शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रात तकरीबन दो बजे के आसपास मैगरा से लोगों ने फोन पर सूचना दी. बताया कि दुकानों में आग लगी है. सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचे, तब तक सारा का सारा समान जलकर राख हो गया था. लोगों ने फायरब्रिगेड व बिजली विभाग के अधिकारी को जानकारी दी. अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बिजली सप्लाई बंद करा दी. फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया.

क्या कहते हैं दुकानदार

इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकानों में रहे लगभग लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था. रवि पुस्तक भंडार के मालिक मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लगभग सात लाख रुपये मूल्य की कीताब, कॉपी, पेन एवं स्टेशनरी का समान जलकर राख हो गया. बिकुआ कला निवासी जूता-चप्पल दुकानदार मो राजा ने बताया कि आग लगने से लगभग दो लाख रुपये मूल्य का समान जलकर राख हो गया है. कपड़ा दुकानदार मदन प्रसाद ने बताया कि इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. फर्निचर दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का समान जलकर राख हो गया है. आग की लपटें इतनी थीं कि दो-दो फायरब्रिगेड के वाहन आग बुझाने में लगाये गये, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

क्या कहते हैं सीओ

इस संदर्भ में सीओ डुमरिया पुनित कौशल ने बताया कि मैगरा बाजार में चार दुकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली है. आग लगने से संपत्ति नष्ट हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel