गया. शहर में स्थित जयप्रकाश नगर में स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्रीचित्रगुप्त जी महाराज का प्राकट्य दिवस मनाया गया. चैत्र मास का धर्मराज दशमी अर्थात श्री चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्य दिवस है. पुजारी मुकेश कुमार के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करायी गयी. इस कार्यक्रम में 101 दीप जलाकर श्रीचित्रगुप्त जी की वंदना और स्तुति के साथ आरती की गयी. साथ ही प्रसाद स्वरूप खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. पिछले तीन वर्षों से विनय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर की प्रेरणा से ये कार्यक्रम किया जा रहा है. इस मौके पर जयप्रकाश नगर, नूतन नगर के स्थानीय चित्रांश एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला इकाई तथा युवा जिला इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे. इसमें विभूति भूषण वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, विनय कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा, गणेश कुमार, मुन्ना कुमार सिन्हा, अभाकाम संरक्षक विकास रंजन दफ्तुआर, महामंत्री बिपिन कुमार, विशाल रंजन दफ्तुआर व बड़ी संख्या में चित्रांश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है