खिजरसराय.
लघु सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने रामवृक्ष नगर पहुंचकर नदी में डूब रहे युवकों की जान बचाने वाले रहीस मांझी की बहादुरी की प्रशंसा की. बेलागंज के न्यू मस्जिद इलाके के जिस दिन पांच युवकों की मौत हुई थी. उसमें तीन युवकों की जान रहीस मांझी ने बचायी थी. रामवृक्ष नगर के लोगों ने जीतन राम मांझी से एक सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की. इस मौके पर बच्चा सिंह उर्फ गोपाल नारायण, परमानंद शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

