21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की छात्रवृत्ति, डाक विभाग 28 सितंबर को करायेगा क्विज

Gaya News : भारतीय डाक विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए ‘दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह ₹500 की दर से एक साल में कुल ₹6,000 की छात्रवृत्ति दी जायेगी.

रोहित कुमार सिंह, गया. भारतीय डाक विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए ‘दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह ₹500 की दर से एक साल में कुल ₹6,000 की छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और डाक टिकट संग्रह में उनकी रुचि बढ़ाना है. योजना के तहत कक्षा छह से नौ तक के छात्र-छात्राओं को एक फिलेटेलिक क्विज प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. परीक्षा में डाक टिकट से संबंधित प्रश्न और सामान्य ज्ञान शामिल होंगे. प्रतियोगिता पास करने वाले विद्यार्थियों को डाक विभाग द्वारा चयनित कर छात्रवृत्ति दी जायेगी.

आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और समय-सारणी

आवेदन वरीय डाक अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, जबकि 28 सितंबर को लिखित परीक्षा होगी. सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में वही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे जिनके पास फिलेटेलिक खाता है. जिनका खाता नहीं है, उन्हें पहले खाता खोलना होगा. आवेदन के साथ फिलेटेलिक खाते की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. सीबीएसइ के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें

वरीय डाक अधीक्षक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करेंआवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें

भरे हुए आवेदन पत्र को वरीय डाक अधीक्षक कार्यालय में जमा करें

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्डविद्यालय प्रवेश पत्र

बैंक पासबुकजाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पिछली कक्षा की अंकतालिकाडाक टिकटों का संग्रह

मोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटो

क्या कहते हैं डाकपाल

भारतीय डाक विभाग ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं. चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जायेगी.

रोहित नंदन, वरीय डाक पाल, प्रधान डाकघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel