बांकेबाजार. प्रखंड के भरारी स्थान में शनिवार को एक निजी मैरेज हॉल में पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियन पूनम मिश्रा का सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शेरघाटी नगर पर्षद प्रतिनिधि एवं जनसुराज नेता पवन किशोर व विशिष्ट अतिथि रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार सूबेदार कुमार बादल द्वारा किया गया. इसके अलावा पूनम मिश्रा के माता-पिता एवं तीनों भाई भी समारोह में मौजूद थे. सम्मान समारोह में अपनी बेटी को सम्मानित होते माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे. साधारण परिवार में जन्मी पूनम मिश्रा ने पावर लिफ्टिंग में तीन-तीन बार गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता, क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है. पूनम मिश्रा मूल रूप से आमस प्रखंड के हरिदासपुर गांव की गोविंद मिश्रा की पुत्री हैं. उनकी शादी झारखंड के रांची अंतर्गत नामकुम के निवासी रामाकांत मिश्रा से हुई है. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूनम मिश्रा ने बताया कि उनका खेल जीवन फुटबॉल से शुरू हुआ. इसके बाद पांच वर्षों तक जिम में कड़ी मेहनत की और रांची स्टेडियम से पावर लिफ्टिंग खेलना शुरू की. उन्होंने खेलो इंडिया एवं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और एशियाई स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. इस अवसर पर समाजसेवी मो अली, अमृत अग्रवाल, इमरोज अली, सुजीत पाल, सरपंच संजय प्रजापत, शिक्षक वसीम खान, कुंदन कुमार, रवि अग्रवाल, जितेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

