कोंच. थाना क्षेत्र के अहियापुर मोड़ के पास शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा और तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. थानाध्यक्ष सोहराव अली ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष है और उसने सलवार सूट पहन रखा था. महिला के सिर के पास चोट का निशान पाया गया है. प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि वह सड़क पर चलते समय गिर गयी हो या किसी वाहन की चपेट में आ गयी हो. पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका विक्षिप्त लग रही है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

