गया. शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला पुलिस ने 257 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम डॉ त्यागराजन के पास भेजा था. इसमें से 128 लोगों पर डीएम ने सीसीए लगाने की मुहर लगा दी है. गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि जेल में बंद शाने अली खान के अलावा 127 लोगों पर सीसीए लगाया जा चुका है. वोटिंग होने तक इन 128 लोगों पर पैनी निगाह रखने को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अगर सीसीए के नियमों का उल्लंघन उक्त लोगों ने किया तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जेल में बंद शाने अली खान पर विशेष रूप से जेल में ही निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा जिन लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था और उन पर पर डीएम की स्वीकृति नहीं मिली है, वैसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर संबंधित स्थानीय थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध वोटिंग के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर ठोस कार्रवाई की जा सके. एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक जनवरी से अबतक जिले के 17115 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. वहीं, धारा 108 के तहत 11 लोग और धारा 110 के तहत 264 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा अन्य मामलों के तहत 4736 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. एसएसपी ने बताया कि एक जनवरी से अबतक 2919 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं, पुलिस दबिश के कारण 2970 आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, वारंट के मामले में 750 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3148 वारंट का निबटारा किया गया. ड्रोन से रखी जायेगी नजर एसएसपी ने बताया कि गया जिले की सीमा से झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, चतरा व पलामू का इलाका जुड़ा है. गुरुवार को झारखंड के उक्त चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बातचीत हुई है. सीमा पर 49 स्थानों पर चेकपोस्ट लगा कर चेकिंग की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों व नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावे नक्सल प्रभावित इलाके में ड्रोन को लगाया गया है, ताकि आसमान के जरिये जमीन पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
128 लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह
शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला पुलिस ने 257 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम डॉ त्यागराजन के पास भेजा था. इसमें से 128 लोगों पर डीएम ने सीसीए लगाने की मुहर लगा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement