22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पीएम की सभा के दौरान एमयू के ऊपर से नहीं उड़ेगा कोई विमान

Gaya News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर गया जी से लेकर नयी दिल्ली तक प्रशासनिक महकमा हाइ अलर्ट पर है.

गया जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर गया जी से लेकर नयी दिल्ली तक प्रशासनिक महकमा हाइ अलर्ट पर है. सूचना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल बोधगया इलाके के 25 किलोमीटर तक की परिधि में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. जितने समय तक प्रधानमंत्री बोधगया में रहेंगे, उतने समय तक बोधगया के मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के ऊपर के हवाई मार्ग से किसी प्रकार के विमान का परिचालन नहीं होगा. साथ ही आसमान में हो रही हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर एयरफोर्स अलर्ट मोड में रहेगा. वहीं, एयरपोर्ट से लेकर मगध विश्वविद्यालय की सुरक्षा को लेकर दूसरे जिलों से करीब 2500 अतिरिक्त फोर्स को मंगाया गया है. इसमें 10 आइपीएस रैंक के वरीय अधिकारी, 50 डीएसपी सहित 500 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा जिला पुलिस बल के करीब 3000 बलों को लगाया गया है. पीएम के कार्यक्रम के अधीन मगध मेडिकल थाना, बोधगया थाना, मगध विश्वविद्यालय थाना व चेरकी थाने को कई कंपनी फोर्स उपलब्ध कराया गया है, ताकि एयरपोर्ट के बाहरी-बाहरी पूरी सुरक्षा दुरुस्त रहे.

आज होगा रिहर्सल व मॉक ड्रिल

सूचना है कि पीएम के आगमन को लेकर उनके प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा से संबंधित हर प्रकार के पैमाने की जांच को लेकर गुरुवार को एयरपोर्ट से लेकर मगध विश्वविद्यालय तक रिहर्सल व मॉकड्रिल भी होगी. साथ ही किसी प्रकार की आपातस्थिति होने व उससे निबटने को लेकर मॉकड्रिल में गया, पटना व नयी दिल्ली के कई वरीय अधिकारी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel