22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : फूलों को रिसाइक्लिंग कर तैयार सामग्री पर मन की बात करेंगे पीएम मोदी

Gaya News : प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत आइआइटी कानपुर के फूल स्टार्टअप के संचालक अंकित अग्रवाल से बात करेंगे.

बोधगया. प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत आइआइटी कानपुर के फूल स्टार्टअप के संचालक अंकित अग्रवाल से बात करेंगे. विदित हो कि प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इसमें वह देश के किसी भी हिस्से की किसी खास शख्सियत से बात करते हैं. इस बार फूलों से रिसाइक्लिंग के बाद बनने वाले विभिन्न प्रकार के सुगंधित सामग्रियों पर परिचर्चा करेंगे. महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों को डीएम सह बीटीएमसी के अध्यक्ष डॉ त्यागराजन ने आइआइटी कानपुर के कंपनी फूल डॉट कंपनी के साथ करार कर चढ़ाये गये फूलों को प्रयोग में लायी जा रही है, जो फूल बायोमैटेरियल्स स्टार्टअप है और उसे आइआइटी कानपुर द्वारा समर्थित किया गया है. यह महाबोधी मंदिर के फूल को रीसायकल करने के लिए फ्लावर साइकिलिंग तकनीक है. इसे फोब्र्स, फॉर्च्यून और स्टैनफोर्ड द्वारा फास्ट कंपनी वर्ल्ड के रूप में सम्मानित किया गया है. इन बेकार फूलों को वायोडिग्रेडेबल अपसाइकल किया जाता है और उससे चारकोल मुक्त धूप और अगरबत्ती तैयार किया जाता है. नवंबर 2022 में ही इसका उत्पादन शुरू हो चुका है. इस कार्य में ज्यादातर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों के रीसाइकलिंग के बाद बनने वाले सुगंधित अगरबत्तियां पर भी चर्चा होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें