गया जी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण आवश्यक है, ताकि जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम किया जा सके. भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी है. उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह प्रयास है कि ना केवल पर्यावरण दिवस पर बल्कि निरंतर रूप से शहर को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके. नगर आयुक्त ने लोगों से प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने और स्थिरता को अपनाने का आग्रह किया है. इस दौरान उन्होंने हरित एवं स्वच्छ भविष्य के लिए अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि सूर्य पोखरा मानपुर, दिग्घी तालाब, विसार तालाब , सिंगरा स्थान, रामसागर तालाब, चिल्ड्रेन पार्क कंडी नवादा, रुक्मिणी तालाब एवं खलिस पार्क में एक हजार पौधारोपण किया जायेगा. इसे सफल बनाने के लिए 90 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अमृत मित्रा के रूप में चयनित किया गया है. यह पौधारोपण के साथ उसका देखरेख भी करेंगी. कार्यक्रम से नगर क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. नगर निगम से केदारनाथ मार्केट होते हुए चौक तक रैली निकाली गयी. इस रैली के दौरान लोगों को पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए जागरूक किया गया. उप नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि नगर निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन बंद करने को लेकर पॉलीथिन को जब्त कर 70 हजार जुर्माना किया गया है. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक आसिफ सेराज, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, दीपक चंद्रवंशी, गजेंद्र सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, ओम प्रकाश, सिटी मिशन मैनेजर साहिल राज, श्रीकांत कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है