23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टिकारी में पिंक बस सेवा शुरू, महिलाओं के लिए सुलभ यात्रा का नया विकल्प

Gaya News : बस स्टैंड से हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना, कामकाजी को ज्यादा सहूलियत

टिकारी. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार में महिलाओं की सुरक्षित और सुलभ यात्रा के लिए पिंक बस सेवा शुरू की गयी है. गुरुवार को टिकारी बस स्टैंड से पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पिंक बस को रवाना किया. डॉ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में विकास की नयी गाथा लिख रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में विकास की बहार देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से गया से आंती के लिए पहले भी राज्य पथ परिवहन बस की सुविधा दी गयी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ है. पिंक बस सेवा केवल महिला यात्रियों के लिए आरक्षित है और इसमें महिला कंडक्टर नियुक्त की गयी हैं. बस में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी अलार्म और 22 आरामदायक सीटें उपलब्ध हैं. बस सेवा दो शिफ्टों में चलेगी: सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम आठ बजे तक. इस मौके पर परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार, जदयू नेता प्रो चंद्रशेखर सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा, नंद लाल पटेल, हम के प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सिंधु जैन, संजय जैन, सुनील चंद्रवंशी, राकेश कुमार सहित काफी संख्या में शामिल थे. इस सेवा से सीयूएसबी में पढ़ने वाली छात्राओं सहित क्षेत्र की महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी. पिंक बस की टाइमिंग इस प्रकार हैं गया से टिकारी के लिए सुबह 5:30, 8:30, 11:40, और 3:10 बजे. टिकारी से गया के लिए सुबह 7:00, 10:00, 1:20, और शाम 4:00 बजे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel