महिलाओं की यात्रा होगी सुरक्षित और सुविधाजनक प्रतिनिधि, शेरघाटी. नगर क्षेत्र में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रख शुक्रवार को पिंक बस सेवा की शुरुआत की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई महीने में पूरे राज्य में पिंक बस सेवा का शुभारंभ किया था. इसी कड़ी में अब शेरघाटी में भी इस सेवा को औपचारिक रूप से शुरू किया गया है. नगर परिषद अध्यक्षा गीता देवी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिंक बस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, किफायती और आसान यात्रा उपलब्ध कराना है. शेरघाटी से गया तक प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं पढ़ाई, नौकरी, खरीदारी और अन्य काम से आवाजाही करती हैं. नयी सेवा से उन्हें आरामदायक और सुरक्षित विकल्प मिलेगा. पिंक बस शेरघाटी से गया के बीच निर्धारित समय पर संचालित होगी, जिससे महिलाओं को समय की बचत के साथ नियमित परिवहन सुविधा मिलेगी. स्थानीय महिलाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह सेवा उनके दैनिक सफर को काफी आसान बनायेगी. इस कार्यक्रम में नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. पिंक बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र में महिला यात्रा सुरक्षा और सुविधा को नयी दिशा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

