गया न्यूज : डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर बहेरा थाना के समीप हुई घटना
प्रतिनिधि,
डोभी.
डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर बहेरा थाना के समीप सोमवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन व कार में टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहन पर सवार करीब 10 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव से मंजू देवी कार से अपने परिवार के साथ कौलेश्वरी जा रही थी. इसी क्रम में बहेरा थाना के पास कौलेश्वरी से लौट रही सवारी गाड़ी व कार में टक्कर हो गयी. इसमें कार पर सवार पांच व्यक्ति घायल हो गये. वहीं, पिकअप वैन पर सवार पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया गया. यहां पर घायलों का इलाज किया गया. घायलों में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रहने वाले छह वर्षीय कुश केसरी, 13 वर्षीय अनोखी कुमारी, 36 वर्षीय गुड़िया देवी, 28 वर्षीय निवासी मंजू देवी, झारखंड के चतरा क्षेत्र के पितिज गांव के रहने वाले 26 वर्षीय प्रकाश कुमार, पिकअप वैन चालक करणबिगहा निवासी 35 वर्षीय महेंद्र, नैनसागर निवासी 50 वर्षीय कपिलदेव ठाकुर, चतरोचट्टी निवासी 46 वर्षीय संतोष केशरी, 40 वर्षीय कन्हैया केसरी तथा शारदा देवी शामिल हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद कुश कुमार, महेंद्र यादव व कपिलदेव ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है