10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोड़ें……करे भोला दरशनियां भजन पर झूमते नजर आये लोग

दूसरी सोमवारी पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में सुबह से ही शाम तक पूजा अर्चना के लिए लोग जुटे थे

टिकारी.

दूसरी सोमवारी पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में सुबह से ही शाम तक पूजा अर्चना के लिए लोग जुटे थे. जबकि श्रीश्री 1008 श्री बुढ़वा महादेव मंदिर के कमेटी हॉल में ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्राम से आये भक्त जनों के द्वारा बाबा भोलेनाथ की महिला पर एक से बढ़कर एक भजन- कीर्तन, ठुमरी, कजरी, निर्गुण व पूर्वी का प्रस्तुति दी. इस बीच गायन के साथ नाल, झाल आदि वाद्य यंत्रों की गूंज गूंजते नजर आयी. रामा गाइए गणपति जग वंदन, शंकर सुमन भवानी के नंदन. सहित करे बाबा दर्शनीया हम्हू जयेब न, बानावर पहाड़ के ऊपर बसे सिद्धेश्वर नाथ, नर नारी सब ऊपर जाकर जोड़े दोनो हाथ करे भजन कीर्तनमा हम्हु जयेब न सहित अनेकों धुन वाणी आधारित रामायण के दोहा, चौपाई के गायन किया गया. कीर्तन मंडली में डिहुरा, बेनीपुर, बाजितपुर, रकसिया, इगूना, खैरा, आमकुमा, मखपा, झिलमिल, गुलरिया चक, जगदर, किला अंदर, नवाडीह, छटमा, सुपटा, वलवापर आदि गांव के ग्रामीण जनता में शालिग्राम सिंह, सीताराम सिंह, सत्येंद्र सिंह, धनंजय शर्मा, लक्ष्मी पासवान, शिवबल्लभ मिश्र, कृष्णकांत सिंह,मनीत ठाकुर, मन्नू सिंह, विनोद यादव, सचिदानंद यादव, नलिन सिंह, रवींद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, पहलवान यादव, राजकुमार राम, कमलदेव सिंह, ओमदत्त प्रजापत, सीताराम पासवान, शशि प्रियदर्शी, राधेश्याम पासवान, आदि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel