टिकारी. मंगलवार को नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत चिरैली मुहल्ले में आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अधिकारी शामिल हुए. जन संवाद में शामिल लोगों ने मूलभूत सुविधा बहाल किये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. समय रहते पूरा करने की मांग की. नल जल, नाली-गली, आवास के मुद्दे पर ज्यादा जोर दिया गया. नल जल, नाली गली, लाइट, शौचालय, आवास, साफ-सफाई के अलावा अन्य समस्याओं को भी सुना गया. पदाधिकारियों द्वारा कुछ समस्याओं को स्थल पर ही सॉल्व किया गया तो कुछ संबंधित कर्मियों से बात कर समाधान करने का निर्देश दिया गया. शिकायत मिलने के बाद पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह स्थलों का निरीक्षण भी किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे महिलाओं व लोगों ने आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग की. वहीं पक्की बाग में नल जल योजना से पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पर्षद के मुख्य पार्षद अज़हर इमाम ने की. मौके पर (इओ) कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, उपमुख्य पार्षद सागर कुमार, नगर प्रबंधक मोहित कुमार पार्षद रंजू देवी, पार्षद अक्षय कुमार चौधरी, आवास सहायक बबलू बादल, सतीश कुमार के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है