रबर डैम में डूबा किशोर अब तक नहीं मिला, एसडीआरएफ भी असफल दोस्तों के साथ रबर डैम में स्नान करने गया था किशोर प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित रबर डैम में पिछले बुधवार को डूबे 15 वर्षीय किशोर अबतक नहीं बरामद हुआ है. इससे आक्रोशित लोगों ने भूसूंडा में रोड जाम कर दिया. उधर, रोड जाम की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी व सीओ सुबोध कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. जानकारी के अनुसार, किशोर की पहचान लखनपुर गांव निवासी धीरेंद्र बिंद के बेटे सन्नी कुमार के रूप में हुई है. सन्नी बुधवार को अपने दोस्तों के साथ रबर डैम पहुंचा था और नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया. उसे बाद से लापता है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम खोजबीन की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, डूबे किशोर की दादी कशीदा देवी ने लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी के पूर्वी तट पर किशोर की खोजबीन की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

