प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर कामत गांव के समीप मंगलवार की देर शाम एक ऑटो और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में टेंपो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया. घायल की पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के निवासी मनीष रिकासन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मनीष अपनी पत्नी के साथ जेल में बंद पुत्र से मुलाकात कर गया से लौट रहे थे, तभी कामत गांव के समीप सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मनीष ऑटो से सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान पीछे से आयी बाइक ने उनके पैर पर चढ़ा दिया. इससे पैर बुरी तरह चकनाचूर हो गया और सिर में भी गंभीर चोटें आयी हैं. इस घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल दोनों वाहनों के सवारों को सड़क किनारे किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला तथा लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

