गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के सुकुलखाप गांव में शनिवार को पसमांदा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड के सैकड़ों लोग शामिल हुए.बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद अरबाज अंसारी को अध्यक्ष, मोहम्मद जाहिद अंसारी को सचिव, जबकि मोहम्मद मुमताज अंसारी, मोहम्मद शोएब अंसारी और मोहम्मद एजाज अहमद को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और समाज की एकजुटता पर बल दिया. इस अवसर पर मोहम्मद कलाम, मोहम्मद गुलाम, अम्ब्या, गुड्डू अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

