शेरघाटी. पुलिस पर हमले के आरोप में चांपी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता को स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि तीन जून 2024 को खनन निरीक्षक पदाधिकारी के द्वारा बूढ़ी नदी बालू घाट पर जांच के दौरान निरीक्षण कार्य रोकने का प्रयास किया गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया था. इस दौरान ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिस बल पर हमला कर दिया था. घटना के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. इसी क्रम में संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. इधर, संजय गुप्ता के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस के द्वारा लगाये गये सारे आरोप निराधार हैं. उल्टा पुलिस ने ही ग्रामीणों के साथ बर्बरता पूर्ण कार्य करते हुए बालू माफियाओं के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की थी. मामले को लेकर ग्रामीणों की शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी और पुलिस ने कई निर्दोष लोगों के खिलाफ बेवजह झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है