गया. शहर में एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने डेल्हा थाने के छोटकी नवादा-मां बागेश्वरी कॉलेज की गली में रहनेवाले नीरज कुमार की पत्नी मोनिका भारती को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़िता मोनिका ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि वह बागेश्वरी गुमटी के आगे एसबीआइ के पास एटीएम से पैसे निकालने गयी थी. इस दौरान एक अनजान व्यक्ति उनके पीछे आकर खड़ा हो गया और उनकी गतिविधियों को देखने लगा. इसी दौरान उसने हेल्प करने की बात कही, तो मना कर दिया. इसी बीच उसने धोखे से एटीएम कार्ड बदल दिया और फरार हो गया. जब तक वह कुछ समझ पाते, उनके मोबाइल फोन पर बैंक खाते से एक लाख रुपये की निकासी का मैसेज आ चुका था. इधर, पीड़िता के बयान पर कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है