बाराचट्टी. थाना क्षेत्र के परिवहन जांच चौकी सूर्यमंडल के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूर्यमंडल गांव के कारू मांझी के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान कारू तेज गति से आ रही एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने बुधवार को उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है. इधर घटना के बाद कारू के घर में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस संबंधित मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है