19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी डीआरएम ने किया गया जंक्शन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लगातार उठाएं जा रहे अहम कदम

फ्लैग : भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लगातार उठाये जा रहे अहम कदमफोटो-गया-रोहित-252- निरीक्षण के दौरान निर्देश देते डीआरएम उदय सिंह मीना

संवाददाता, गया जी

डीडीयू मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने गुरुवार को दूसरे दिन भी गया जंक्शन का निरीक्षण किये. इस दौरान भीड़ को नियंत्रण करने की बात कहीं. उन्होंने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गया रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. ताकि, बाहर से आनेवाले व जानेवाले रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के लिए हर स्तर के कामकाज को भी देखा. वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजरों की क्षमता भी बढ़ जायेगी. वहीं, गया रेलवे स्टेशन पर जहां-तहां वाहन नहीं लगाने की बात कहीं है. पुरानी वाहनों को हटाने का निर्देश भी जारी की है. डीआरएम ने कहा कि रेलयात्रियों की सेवा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए गया जंक्शन पर आने-जानेवाले सभी यात्रियों को समय सीमा के अंदर सुविधा प्रदान किया जाये. डीआरएम ने कहा कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है. ताकि, सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. डीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गया जंक्शन को पूरे तरीके से साफ-सफाई रखे और यात्रियों की सेवा करें.

गया से दिल्ली के लिए चली पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व खत्म होने के बाद यात्रियों की भीड़ गया जंक्शन पर हर दिन बढ़ता जा रहा है. भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से गया से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू की है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गुरुवार को गया जंक्शन से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है. ताकि, भीड़ को नियंत्रण किया जा सकें. गया से दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने से रेलयात्रियों को राहत की सांस ली. महाबोधि एक्सप्रेस की भीड़ अधिक होने के कारण कई यात्रियों को सफर करने में परेशानी हो रही है. लेकिन, पूजा स्पेशल ट्रेन चलने से काफी सुविधा मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel