33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नर्सिंग सेवा का प्रतीक है समर्पण, शालीनता और करुणा

Gaya News : एएनएमएमसीएच स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया.

गया जी़ एएनएमएमसीएच स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी ने बीएससी नर्सिंग सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग का पेशा समाज को निरंतर सेवा देने वाला है. समर्पण और शालीनता के माध्यम से मरीजों को संतोषजनक सेवा प्रदान की जा सकती है. विधायक ने कहा कि मरीजों के इलाज में नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार की अहम भूमिका होती है. यह पेशा ईश्वर के बाद दूसरा सबसे बड़ा सेवा कार्य है, जो न केवल जान बचाने का काम करता है, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश करता है. उन्होंने यह भी कहा कि नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा न केवल बेहतर शिक्षा, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से युक्त व्यवहार भी सिखाया जाना चाहिए, ताकि वे आगे चलकर स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बना सकें.

सेवा और संवेदना का संगम है नर्सिंग : डॉ जयश्री

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ जयश्री ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और करुणा का संगम है. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी भावी स्वास्थ्य संरक्षक हैं और समाज को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं. आपको इस सेवा भाव को जीवन भर बनाये रखना चाहिए.

सेवा ही है असली उद्देश्य : अधीक्षक

एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग एक नोबल प्रोफेशन है. यह सिर्फ पैसे कमाने का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है. इसमें ज्ञान, कौशल, सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सेवा भाव का होना आवश्यक है. उन्होंने नर्सिंग पेशे में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने पर बल दिया. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुनीता कुमारी, शिक्षक डॉ दीपक कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ देव कुमार चौधरी, डॉ विपुल कुमार, अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार सिंह समेत कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.छात्रों में प्रमुख रूप से शशिकांत, अमन कुमार सिंह, निशांत प्रियदर्शी, डिंपल कुमारी, सबा सलीम बारसी, निभा कुमारी, ज्योति कुमारी, सिमरन कुमारी, अंशु प्रिया, सोनी कुमारी, आकाश कुमार, कृष्ण कांत कुमार, आकाश कुमार प्रथम, ब्यूटी कुमारी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel