17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस एक रात की अब कहानी है सारी, यही रात अंतिम यही रात भारी

इमामगंज में 2020 के चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान

इमामगंज में 2020 के चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान प्रतिनिधि, बांकेबाजार. बिहार विधानसभा का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गया. इस बार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 227 के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. पिछले 2020 में हुए चुनाव को अगर देखा जाये, तो उसे 10 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. इधर, चुनाव खत्म होते ही चौक चौराहे एवं चाय की दुकानों पर ग्रामीण व समर्थकों द्वारा प्रत्याशी की जीत हार की चर्चाएं शुरू हो गयी है. सभी दल के समर्थक अपने-अपने हिसाब से मतदान परिणाम का गणित बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि रिजल्ट कुछ भी हो सकता है. एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला है. खैर परिणाम की स्थिति 24 घंटे बाद ही साफ हो पायेगी. हालांकि प्रत्याशियों एवं समर्थकों के लिए रामायण की यह चौपाई फिट बैठ रहा है कि ”बस एक रात की अब कहानी है सारी, यही रात अंतिम यही रात भारी” इस बार के मतदान पर नजर डाला जाये तो खासकर जंगली क्षेत्र में मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया. चाहे डुमरिया प्रखंड के खरदाग, छकरबंधा, सेबरा हो या बांकेबाजार के लुटुआ, परसाचुआं. सभी जगह लगभग 70 प्रतिशत हुए मतदान यह दर्शाता है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण एवं जंगली क्षेत्र में भी ग्रामीण मतदाता मतदान की महत्व को समझा और सुबह से ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. इधर, चुनाव कार्य में जुड़े शिक्षक चंद्रदीप चौधरी ने बताया कि इस बार के चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. यही कारण है कि बांकेबाजार प्रखंड में महिलाओं ने 74.90 प्रतिशत मतदान करते हुए कुल 30770 मतों का प्रयोग किया. वहीं, पुरुष मतदाता 61.58 प्रतिशत मतदान किया. जिसमें 27770 मत पड़े. इस प्रकार से बांकेबाजार प्रखंड में कुल 58669 मत पड़ा. उन्होंने यह बताया कि प्रखंड के दो ऐसे मतदान केंद्र भी शामिल है जहां की मतदाताओं ने पहली बार अपने मतदान केंद्र पर अपने मतों का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि लुटुआ पंचायत के असुराइन एवं बैताल पंचायत के परसाचुआं मतदान केंद्र को हर बार दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाता था. जिससे मतदाताओं को काफी दूर जाकर मतदान करना पड़ता था तथा परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel