परैया. प्रखंड क्षेत्र के पुनाकला पंचायत स्थित बैगोमन गांव के किसान राधेश्याम यादव के खलिहान में रखे नेवारी के विशाल पुंज में अचानक रविवार सुबह आग लग गयी. सूचना के बाद परैया थाना से पहुंचे छोटे दमकल वाहन से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, आग नहीं बुझी. बाद में बाहर से आये दो बड़े दमकल वाहन के प्रयास के बाद शाम तक आग को पूरी तरह बुझाया जा सका. लगातार नौ घंटे के प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका. घटना में व्यवसाय को लेकर रखे ग्रामीण राधेश्याम यादव के पांच लाख की नेवारी का गांज पूरी तरह जलकर राख हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका. थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि आग लगी की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग के द्वारा वाहन भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है