डुमरिया. गया जिले के नक्सलग्रस्त डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली अर्जुन यादव और नगीना कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों नक्सली करीब 11 वर्षों से फरार चल रहे थे. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में डुमरिया के ठकठकवा गांव में नक्सलियों ने जीप को बारूदी सुरंग विस्फोट के माध्यम से उड़ा दिया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गये थे और कई अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे. उस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग भी की थी, जिसमें अर्जुन यादव शामिल था. वहीं नगीना कुमार भी कई नक्सली वारदातों में आरोपित रहा है. इस मामले में पहले भी आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह कार्रवाई 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर हुई. एसएसबी 29वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल गया, डुमरिया और भदवर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के हड़ही-पिपरा गांव में छापेमारी कर दोनों नक्सलियों को पकड़ लिया. सहायक कमांडेंट सौरव रंजन और भदवर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी, जिसमें पुलिस को देख दोनों नक्सली भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें धर दबोचा. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी हाल ही में झारखंड के लातेहार में हुई मुठभेड़ में डुमरिया प्रखंड के मोहनिया गांव के नक्सली मनीष यादव को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इसके बाद बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. गया और औरंगाबाद जिलों में सर्च ऑपरेशन और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

