गया जी. विष्णुपद स्थित श्मशानघाट का दीवार गिरने से नौ महिला-पुरुष घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के किसी गांव से महिला-पुरुष दोनों ही बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. नदी के तरफ वाली दीवार पर कुछ लोग बैठ गये. इसी दौरान दीवार भरभरा कर गिर गयी. इसमें नौ महिला-पुरुष घायल हो गये. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम की ओर से सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त अंतिम संस्कार के लिए मशीनें लगायी गयी हैं, लेकिन लोगों के बीच इसके बारे में कई तरह की भ्रांतियां फैला दी गयीं. यहां लोग अंतिम संस्कार करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. खुले में ही यहां शवदाह किया जा रहा है. कई बार पुराने शेड में शवदाह नहीं करने की सलाह लोगों को दी गयी. लेकिन, इसका कोई असर नहीं पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है