इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों के सपने पर पानी फेर दिया है. बेमौसम पानी से सबसे ज्यादा मूंग और जेठुआ सब्जी को नुकसान पहुंचा है. किसान इन दोनों फसल को बेच कर अपनी जरूरत को पूरा किया करते थे. लेकिन उनके सपनों पर बे मौसम वर्षा ने पानी फेर दिया. इस संबंध में किसान मानिक चंद्र प्रजापत, गनौरी रविदास, विशेश्वर प्रसाद, श्यामदेव दास आदि ने बताया कि लगातार हो रहे वर्षा से एक ओर पूरी तरह से मूंग फसल नष्ट हो गयी है. वहीं जेठुआ सब्जी भी बर्बाद हो गया है. किसानों ने बताया कि मूंग फसल से हम लोग बच्चों की पढाई, बेटियों की शादियां सहित अन्य जरूरत के कार्य को पूरा करते थे. लेकिन, इस बार लगातार असमय हो रहे वर्षा से हम सबों के सपनों पर पानी फेर दिया है. इधर, किसानों को चिंता सताने लगी है कि महाजन का कर्ज व जरूरत के कार्य कैसे पूरा होगा. इस संबंध बीएओ विंदेश्वरी राम ने बताया कि वर्षा से किसानों के फसल को नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

