गया. शहर में एटीएम कार्ड बदल कर बैंक खाते से रुपये की अवैध निकासी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने शहर के शिवपुरी कॉलोनी रोड नंबर दो में रहनेवाले राजेश कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 39000 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि वह कटारी हिल रोड में अनुग्रह कॉलेज के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये की निकासी करने गयी. इसी दौरान एटीएम के अंदर मौजूद एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके एटीएम कार्ड से बाटा मोड़ स्थित किसी एटीएम से 39000 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, केस दर्ज कर कोतवाली थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

