गुरारू. गुरारू में रविवार को विधायक विनय कुमार यादव ने प्रखंड की दो सड़कों का शिलान्यास किया. यह सड़के हैं गुरारू रफीगंज रोड से बरोरह गांव तक और रफीगंज रोड से चेरकी गांव तक. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और ग्रामीणों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है और इन परियोजनाओं से आवागमन व बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, राजद युवा नेता नवीन प्रकाश, जिला परिसद बालेश्वर यादव, पूर्व मुखिया रणविजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

