गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला गुरुआ थाना पहुंचा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती की माता ने आवेदन देकर कहा है कि शनिवार की रात करीब आठ बजे पड़ोस का ही एक लड़का बेटी को बहला फुसलाकर घर से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपित युवक रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया व पूछताछ की. इधर थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि सोमवार को मेडिकल जांच के लिए नाबालिग लड़की को मेडिकल भेजा जायेगा और आरोपित युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

