21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोट देने के बाद लौटने लगे प्रवासी, ट्रेनों में बढ़ी भीड़

नियमित ट्रेनों से लेकर पूजा स्पेशल ट्रेनों में बढ़ी भीड़

नियमित ट्रेनों से लेकर पूजा स्पेशल ट्रेनों में बढ़ी भीड़फोटो-गया-रोहित-251- ट्रेन के आने के बाद यात्रियों की भीड़.

संवाददाता,गया जी

विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद रेलवे स्टेशनों की तस्वीर एक बार फिर बदल गयी है. वोट देने के बाद अब प्रवासी गया जंक्शन से दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों में लौटने लगे. इस कारण गया जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. प्रवासी कामगार जो अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और छठ महापर्व मनाने के लिए घर आये थे. अब वापस रोजी-रोटी कमाने के लिए परदेस (दूसरे राज्यों) लौटने लगे हैं. बुधवार की सुबह से लेकर रात तक गया जंक्शन पर यात्रियों का दबाव अचानक बढ़ गया है. अलग-अलग रूट पर चलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस,हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस व अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस सहित अन्य पूजा स्पेशल ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली नियमित ट्रेनों में लंबी टिकट लिस्ट है. कुछ रेलयात्रियों ने बताया कि सुबह से ही तत्काल टिकट खरीदने में लगे हुए है. लेकिन, कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

रेलवे की ओर से की गयी तैयारी

यात्रियों की इस अचानक बढ़ी हुई भीड़ का अनुमान रेलवे ने पहले ही लगा लिया था और इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. रेल प्रबंधन ने 15 नवंबर तक विशेष सतर्कता बरतने का फैसला किया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों को एक सप्ताह के लिए प्लेटफॉर्म पर तैनात किया गया है. ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर यात्रियों को लाइनों में लगाकर बोगियों में प्रवेश दिलाया जा रहा है और उतरने वाले यात्रियों को पहले प्राथमिकता दी जा रही है.

आरपीएफ जवानों ने संभाली भीड़

बुधवार की सुबह में भीड़ बढ़ते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव सहित पांच सब इंस्पेक्टर द्वारा प्लेटफॉर्म पर तैनात रहे. जवानों ने प्लेटफॉर्म पर गश्त बढ़ा दी गयी है. यात्रियों को लाइन में लगाकर चढ़ने की अपील की गयी. लेकिन, अफरातफरी इतनी थी कि कई लोग कोच के दरवाजे पर ही लटककर यात्रा करने लगे. रेल प्रशासन का कहना है कि चुनाव समाप्ति के बाद यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ने से असुविधा हुई है. लेकिन,स्पेशल ट्रेनों के चलने से सुविधा मिली है.

टिकट काउंटर और पूछताछ कक्ष पर लंबी लाइनें

रात 9:30 बजे से 12 बजे तक टिकट काउंटर और पूछताछ कक्ष पर यात्रियों की लंबी लाइनें लगी रहीं. तत्काल और वेटिंग टिकट के लिए मची मारामारी के बीच कई यात्री टिकट न मिलने से निराश होकर लौट गये. ऑनलाइन टिकट बुकिंग में भी सीटें फुल होने से लोगों को जनरल डिब्बों में सफर करने पर मजबूर होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel