7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : कैंसर से बचाव का संदेश, 153 बच्चियों को लगा टीका

Gaya News : कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव को लेकर शुक्रवार को प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल टिकारी के सभागार में एक जागरूकता सह टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

टिकारी. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव को लेकर शुक्रवार को प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल टिकारी के सभागार में एक जागरूकता सह टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 153 किशोरियों को ह्यूमन पैपिल्लोमा वायरस का टीका लगाया गया. यह टीका गर्भाशय कैंसर से बचाव में सहायक होता है. नौ से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को टीकाकरण से पूर्व एचपीवी वैक्सीन के महत्व और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने साफ-सफाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि निजी स्वच्छता, विशेष रूप से माहवारी के दौरान, बेहद जरूरी है. लापरवाही कई बार गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है, जिनमें गर्भाशय कैंसर भी प्रमुख है.

स्वच्छता और जागरूकता से मिलेगा बचाव

वक्ताओं ने बताया कि किशोरावस्था से ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. गर्भाशय कैंसर का एक मुख्य कारण अस्वच्छता और जानकारी की कमी है, जिसे समय रहते रोकना संभव है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीकाकरण के साथ-साथ जागरूकता फैलाना भी था. टीकाकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टिकारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वमूर्ति मिश्रा की देखरेख में हुआ. इस अवसर पर यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा और बीएमसी सुमित पाल भी मौजूद थे. टीका लगाने का कार्य एएनएम प्रीति कुमारी, अंजू कुमारी, पूजा कुमारी, अंजलि गुप्ता, चंचल कुमारी, सिंपी देवी, ममता कुमारी और नेहा कुमारी ने किया. इससे पहले सभी बच्चियों का नामांकन व सूचीबद्ध पंजीकरण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel