इमामगंज. इमामगंज टाउन हॉल में नयी रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष मोर्चा गया-डालटेनगंज के बैनर तले विधानसभा स्तरीय मोर्चा के पदाधिकारियों, सदस्यों व बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिगन पासवान व संचालन तारानाथ प्रसाद ने किया. बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) के सीनियर डीपी अमित गुप्ता से 12 अप्रैल को मुलाकात की गयी थी. इसमें उन्होंने 30 अप्रैल से 15 मई के बीच में गया-डाल्टेनगंज रेलवे लाइन के लिए डीपीआर रेलवे में भेजने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अब मंत्रालय से आगे का कार्य बढ़ने के लिए एकजुट होकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है. मोर्चे के पदाधिकारी, सदस्य व बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में कहा कि जबतक रेलवे लाइन नहीं बिछाई जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. इसके अलावा बैठक में नदी से नदी जोड़ो योजना अंतर्गत डुमरिया प्रखंड के कविसा के निकट सुरहर नदी को सोन नदी (रोहतास जिला) से जोड़ने के पर चर्चा हुई. इस मौके पर भाजपा नेता मनोज शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, जुगुनू खान, बाबूलाल प्रसाद, सुशांत बाबा, दीपक रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है