वजीरगंज.
प्रखंड के कई गांवों में शनिवार को जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 16 में पुस्तकालय भवन नाली, गली व पेवर ब्लॉक का उद्घाटन जिप सदस्य डॉ पिंकी कुमारी व विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता डॉ शशि शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. जिप सदस्य ने बताया कि केनार पहाड़पुर के बरबिगहा गांव में नाला व पेवर ब्लॉक, तरवां के मलकपुर गांव में पुस्तकालय भवन और महुगाइन के बजौल गांव में नाली का निर्माण का उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, रंजीत सिंह, तपेश्वर पुरी, मिथलेश शर्मा, सुजीत सिंह, धनंजय कुमार, रवि कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

