बेलागंज. 10 जून को जदयू की ओर से मिलन समारोह सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रखंड के पाईबिगहा बजार में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व आइएएस अधिकारी सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी जदयू कार्यालय में प्रेस वार्ता में जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सतीश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से जनता जदयू के साथ खड़ी है. कार्यकता संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपर्क किया जा रहा है. राष्ट्रीय महासचिव के अलावा क्षेत्रीय विधायक मनोरमा देवी पार्टी के अलावा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर चंद्रवंशी, मगध प्रमंडल वाले सभी जिलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल होंगे. बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि इस दौरान जदयू की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है