दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बनायी गयी कमेटी
वरीय संवाददाता, बोधगया.
दीपावली, भैया दूज व छठ पूजा को लेकर मगध विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश हो गया है. यह अवकाश 29 अक्तूबर तक रहेगा व 30 अक्तूबर यानी गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित सभी विभाग व कार्यालय में कामकाज शुरू होगा. पर्व-त्योहरों के बाद मगध विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी में जुट जायेगा व इसके लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. कुलपति प्रो एसपी शाही ने दीक्षांत समारोह को भव्यता के साथ आयोजित कराने को लेकर सभी बिंदुओं पर काम करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है व परीक्षा विभाग भी छात्रों के डिग्री तैयार करने में जुटा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

