24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध विश्वविद्यालय की टीम जीती

गया न्यूज : कटक में सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को 82 रनों से हराया

गया न्यूज : कटक में सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को 82 रनों से हराया

गया.

ओडिशा के कटक स्थित एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स मैदान में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें मगध विश्वविद्यालय बोधगया व सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल की टीम के बीच मैच खेला गया. गया कॉलेज के पीआरओ डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया ने सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को 82 रनों से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के अंकुश कुमार ने 87 रन, विक्की रंजन ने 71 रन और यश राज ने 25 रन की शानदार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल की टीम एमयू बोधगया की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी और 82 रन पर ही सिमट गयी. एमयू के खिलाड़ी विक्की रंजन, शिवम किशोर, सूरज राठौर व यश राज ने एक-एक विकेट झटके. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि हमारे खिलाड़ी विश्वविद्यालय की रीढ़ हैं. हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. मैच के दौरान अंजनी कुमार, टीम मैनेजर ने अपनी टीम के उत्कृष्ट सामूहिक प्रयासों की सराहना की. सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के खिलाफ यह कठिन मैच था. हम अंत तक दृढ़ रहे और सफलता प्राप्त की. गया कॉलेज के प्राचार्य ने भी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की. कहा, टीम कड़ी मेहनत कर रही है और लगातार सफल हा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें