गया जी. डीएम कार्यालय के सामने स्थित पुलिस ऑफिस कैंपस में निर्माणाधीन वायरलेस भवन के पास निर्माण सामग्री के भंडारण के लिए बनाये गये कर्कटनुमा कमरे से मंगलवार देर रात शराब की बोतलों की बरामदगी हुई. इस मामले को एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने गंभीरता से लिया. सूचना मिलने पर दोनों अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद तथा उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त को दिया. निर्देश मिलते ही उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, एएसआइ अंजनी कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार सिंह, महिला सिपाही रुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी व अनिशा कुमारी की टीम को मौके पर भेजा. छापेमारी के दौरान टीम ने कर्कटनुमा कमरे से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त कीं और मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया. इसके अतिरिक्त, कर्कटनुमा कमरे से सटे एक गलीनुमा स्थान पर स्थित चाय दुकानदार राकेश कुमार के डीप-फ्रिज से बियर व शराब की बोतलें भी बरामद की गयीं. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि राकेश कुमार इन शराब की बोतलों को बिक्री के लिए वहां रखता था.
119 बोतलें शराब व बियर जब्त, महिला गिरफ्तार
उत्पाद विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 119 बोतल अंग्रेजी शराब और बियर जब्त की गयी है. इस कार्रवाई में अनीता देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि राकेश चौधरी मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बुधवार को एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे परिसर का जायजा लिया. एसएसपी ने इस मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए सिटी एसपी की निगरानी में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. इस टीम को शीघ्र व प्रभावी अनुसंधान कर सभी संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.शराब मामले में नपे थे पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा जब्त की गयी शराब के एक मामले में लीपापोती करने पर गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार भी फंस चुके हैं. इस मामले में फतेहपुर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ-साथ पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर भी कार्रवाई हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है