टिकारी. टिकारी की बिजली व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो गयी है कि हल्की बारिश और मामूली हवा में भी घंटों बिजली गायब हो जाती है. मंगलवार शाम हुई बारिश के बाद टिकारी नगर परिषद क्षेत्र समेत कई गांवों में पूरी रात बिजली नहीं रही. सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार मिश्र साहिल ने बताया कि विद्युत नवीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद मामूली आंधी-पानी में बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है. वहीं, कार्यकर्ता छोटू मियां ने बिजली के खंभे व तार लगाने में अनियमितता का आरोप लगाया. टिकारी के उपभोक्ता लो वोल्टेज, गड़बड़ बिजली बिल और जर्जर तारों जैसी समस्याओं से परेशान हैं. पावर सबस्टेशन में मेंटेनेंस के बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही. आंधी के कारण नगर परिषद परिसर में कदम का विशाल पेड़ गिरने से जेसीबी और दो नये पानी की टंकियां भी क्षतिग्रस्त हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है