टिकारी. प्रखंड अंतर्गत मुशी और पुरा पंचायत को जोड़ने वाले मोरहर नदी पर उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने किया. विधायक का लोगों ने अंग-वस्त्र व गुलदस्ता देकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. यह पुल मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बनेगा. डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पुल बनने से दोनों पंचायतों के बीच संपर्क सुगम होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. बरसात के दिनों में बिना पुल मुशी और अन्य गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट जाता था और पांच किलोमीटर की दूरी घूमकर तय करनी पड़ती थी. पुल बनने के बाद महमन्ना, रामनगर, महुआ विगहा, केशोविगहा, सुंदरपुर, खजूरी बिगहा, पुरा, मुशी, गुलरियाचक सहित अन्य गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में लाभान्वित होंगे. पुल निर्माण की इस पहल पर मुखिया जितेंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद पिंक राज चक्रवर्ती, महमन्ना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लाल शर्मा, मुशी पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

