फोटो-गया-अतरी-01- बिखरा-पड़ा हुआ सामान
प्रतिनिधि, अतरी
दूनीचक गांव में शनिवार की रात दो घरों में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह गांव वालों ने सूचना दी कि बंद घरों में चोरों ने ताला तोड़ कर गहने कपड़े ले भागा है.घर का दरवाजा खुला हुआ है. मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. पीड़ित परिवार कोलकाता में रहता है. अभी किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं गांववालों ने बताया कि कुछ महीने पहले गांव के उप सरपंच गौतम गोविंदा के घर चोरी हुई थी. इसमें अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. दूसरी घटना में डॉ विकास कुमार व शंकर सिंह के बंद घरों में लगे ताले को तोड़ कर लाखों के सामान ले भागे. चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. हालांकि चोरों का चोरी कर सामान ले जाते घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है