22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

कोटेश्वर नाथ धाम की एक अलग पहचान : मंत्री

मंदिर में स्थापित सहस्रलिंग महादेव कोटेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार

मंदिर में स्थापित सहस्रलिंग महादेव कोटेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार

प्रतिनिधि, बेलागंज.

सोमवार को बेलागंज के मेन गांव स्थित प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू, पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्यामकिशोर शर्मा, पूर्व जस्टिस न्यायमूर्ति संजय प्रिया एवं विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर स्थानीय विधायक मनोरमा देवी, विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा, जिला पर्षद सदस्या करिश्मा कुमारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे. इसमें मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कोटेश्वर नाथ धाम पूरे बिहार में अपना एक अलग पहचान रखता है. यहां मंदिर में स्थापित सहस्रलिंग महादेव कोटेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है. मैंने अब तक यहां की प्रसिद्धि के बारे में सुना था, आज बाबा कोटेश्वर नाथ के कृपा से दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो गया. कार्यक्रम से पूर्व मंत्री ने अपने परिवार के साथ बाबा कोटेश्वर नाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मंदिर के समीप अलौकिक पीपल वृक्ष का अवलोकन किया. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व लोकायुक्त अध्यक्ष सह स्थानीय ग्रामीण न्यायमूर्ति श्यामकिशोर शर्मा ने मंत्री से कोटेश्वर नाथ धाम के विकास के लिए कुछ मांगें रखीं. इस पर मंत्री ने सहमति जताते हुए धाम के विकास की मांग मुख्यमंत्री से करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा के अथक प्रयास से बिहार सरकार के द्वारा इस स्थल का काफी विकास किया गया है. जो कुछ बाकी रह गया है, उसके लिए सरकार से अनुशंसा की जायेगी. कार्यक्रम को पूर्व जस्टिस संजय प्रिया, स्थानीय विधायक मनोरमा देवी, विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा, जिला पर्षद सदस्या करिश्मा कुमारी आदि लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष झलकदेव शर्मा और संचालन भाजपा नेता अशोक शर्मा ने किया. इस दौरान स्थानीय बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, मेन थानाध्यक्ष, मंदिर न्यास कमेटी के उपाध्यक्ष किशोरी मोहन शर्मा, सचिव योगेंद्र शर्मा, भाजपा नेता दीपक कुमार, बेलागंज पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह परमार, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार समेत पीएचइएडी विभाग के गया जी एवं जहानाबाद जिले के बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel