बोधगया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आइआइएम बोधगया परिसर में आयोजित कलारीपयट्टू खेल में स्वार्ड एंड शिल्ड विद फ्लेक्शवल स्वार्ड खेल में मंगलवार को महिला व पुरुष दोनों वर्ग में केरल के खिलाड़ियों ने गोल्ड पदक पर कब्जा जमा लिया. इसके तहत महिला वर्ग में केरल की फतिमा सद्धा व निवेद्या एक पहले स्थान पर रहे व उन्हें गोल्ड पदक से सम्मानित किया गया. दूसरे स्थान पर रहीं कर्नाटक की श्रीदेवी श्रीजिथ व बाव्या बिपिन को सिल्वर मेडल मिला. तीसरे स्थान पर रहीं दिल्ली की श्रेया एस व मेधा शर्मा और मध्यप्रदेश की प्रियांशी जमिलिया व समृद्धि पटेल को कांस्य मेडल से सम्मानित किया गया. पुरुष वर्ग :
पुरुष वर्ग में केरल के शाहिम शाबू एम व मोहम्मद शिनान टी ने पहले स्थान पर रह कर गोल्ड मेडल हासिल किया. दूसरे स्थान पर दिल्ली के ए एम आरोन व आदिनाथ के बी रहे और इन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया. इसके बाद तीसरे स्थान पर असम के विशाल चक्रवर्ती व राज सिंह के साथ ही ध्रुवदीप सिन्घा व जकारिया इस्लाम रहे. इन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. विजेता खिलाड़ियों को मगध की आयुक्त एन सफीना ने मेडल व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कलारीपयट्टू के हाइ किक गेम में असम को गोल्ड मेडल हासिल हुआ. फाइनल रिजल्ट में असम के अभिज्ञान कश्यप को गोल्ड मेडल व राजस्थान के मोहित को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. कांस्य पदक हासिल करने वालों में केरल के अथुल राज एन व उत्तरप्रदेश के लक्की सिंह गौतम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है