23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलारीपयट्टू में महिला व पुरुष वर्ग में केरल ने झटके गोल्ड

कलारीपयट्टू खेल में मंगलवार को महिला व पुरुष दोनों वर्ग में केरल के खिलाड़ियों ने गोल्ड पदक पर कब्जा जमा लिया.

बोधगया.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आइआइएम बोधगया परिसर में आयोजित कलारीपयट्टू खेल में स्वार्ड एंड शिल्ड विद फ्लेक्शवल स्वार्ड खेल में मंगलवार को महिला व पुरुष दोनों वर्ग में केरल के खिलाड़ियों ने गोल्ड पदक पर कब्जा जमा लिया. इसके तहत महिला वर्ग में केरल की फतिमा सद्धा व निवेद्या एक पहले स्थान पर रहे व उन्हें गोल्ड पदक से सम्मानित किया गया. दूसरे स्थान पर रहीं कर्नाटक की श्रीदेवी श्रीजिथ व बाव्या बिपिन को सिल्वर मेडल मिला. तीसरे स्थान पर रहीं दिल्ली की श्रेया एस व मेधा शर्मा और मध्यप्रदेश की प्रियांशी जमिलिया व समृद्धि पटेल को कांस्य मेडल से सम्मानित किया गया.

पुरुष वर्ग :

पुरुष वर्ग में केरल के शाहिम शाबू एम व मोहम्मद शिनान टी ने पहले स्थान पर रह कर गोल्ड मेडल हासिल किया. दूसरे स्थान पर दिल्ली के ए एम आरोन व आदिनाथ के बी रहे और इन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया. इसके बाद तीसरे स्थान पर असम के विशाल चक्रवर्ती व राज सिंह के साथ ही ध्रुवदीप सिन्घा व जकारिया इस्लाम रहे. इन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. विजेता खिलाड़ियों को मगध की आयुक्त एन सफीना ने मेडल व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कलारीपयट्टू के हाइ किक गेम में असम को गोल्ड मेडल हासिल हुआ. फाइनल रिजल्ट में असम के अभिज्ञान कश्यप को गोल्ड मेडल व राजस्थान के मोहित को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. कांस्य पदक हासिल करने वालों में केरल के अथुल राज एन व उत्तरप्रदेश के लक्की सिंह गौतम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel